Scholarship Winner Student Name-Ramesh Kanesh <br /> <br />Partner Institute - Satyadhi Sharma Classes <br /> <br />अटल उत्थान छात्रवृत्ति, मध्यप्रदेश शासकीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों के प्रोत्साहन एवं उज्जवल भविष्य के लिए MP Pariksha द्वारा दी जाने वाली निजी छात्रवृत्ति है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है, जिससे उनको भी सामान अवसर मिल सकें । <br />इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत चयनित उत्कृष्ट छात्रों को MP Pariksha की किसी भी एक टेस्ट सीरीज अनलॉक करने के साथ ही हमारे सहयोगी कोचिंग संस्थानों (इंदौर कौटिल्य अकेडमी, सत्याधी शर्मा क्लासेज एवं आनंद सुपर 100) में व्यापम परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क पढ़ने का अवसर मिलता है । <br />छात्रवृत्ती की अवधारणा <br />भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए भारत को एक नई दिशा दी। उन्होंने छोटे से छोटे गाँव को शहर से जोड़ने के अथक प्रयास किये एवं उनको जोड़ा ताकि भारत के समस्त नागरिकों को मूलभूत एवं आधुनिक सुविधाएँ मिल सकें। वे हमारे आदर्श हैं और हमारी कोशिश है कि हम ग्रामीण क्षेत्रों तक तकनीक के द्वारा शिक्षा को पहुचाएं एवं आर्थिक रूप से कमजोर एवं प्रतिभावान छात्रों को उचित शिक्षा उपलब्ध करा सकें।